कान्हा बने बच्चों ने फोड़ी मटकी,

शहर के शिक्षण संस्थानों में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 06:31 AM (IST)
कान्हा बने बच्चों ने फोड़ी मटकी,
कान्हा बने बच्चों ने फोड़ी मटकी,

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शहर के शिक्षण संस्थानों में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विज्डम कॉन्वेंट स्कूल के एकेडमिक हैड मोहित अनेजा ने बताया कि छोटे विद्यार्थियों की तरफ से त्योहार धूमधाम और श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस मौके छोटे विद्यार्थी राधा, कृष्णा, सुदामा, यशोदा, देवकी, नंद बाबा आदि बनकर आए। इस मौके स्कूल अध्यापकों की तरफ से बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके विद्यार्थियों ने हांडी भी तोड़ी, वहीं विद्यार्थियों को प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर में भी ले जाया गया। अबोहर रोड पर स्थित कौटिल्य इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व प्रिसिपल कविता सपड़ा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाते हुए सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई राधा कृष्ण की झांकियों ने खूब मंत्रमुग्ध किया। वहीं श्री कृष्णा एजुकेशन सेंटर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने श्री कृष्ण-राधा, गोपियों व ग्वालों की वेशभूषा धारण की। इस दौरान स्कूल में केक भी काटा गया। स्कूल प्रिसिपल रजनी कामरा ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं चेयरमैन राहुल ज्याणी व अकांक्षा ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी