आदेशों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

उपमंडल अधिकारी सूबा सिंह ने शहर की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से कोरोना महामारी को लेकर प्रबंधों व सावधानियों पर विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:46 PM (IST)
आदेशों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई : एसडीएम
आदेशों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

संवाद सूत्र, जलालाबाद : उपमंडल अधिकारी सूबा सिंह ने शहर की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से कोरोना महामारी को लेकर प्रबंधों व सावधानियों पर विमर्श किया। बैठक में व्यापार मंडल व अन्य व्यापारिक संस्थानों के पदाधिकारियों को कोरोना महामारी के बचाव के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उधर व्यापार मंडल ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए जो भी प्रबंध या आदेश हैं उनका पालन किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि दुकानों में जगह के हिसाब से ग्राहकों को अंदर आने दिया जाए, हर ग्राहक मास्क का प्रयोग करके ही दुकान के अंदर दाखिल हो व उसके हाथों को भी सैनिटाइज किया जाए। नियमों का उल्लंघन न हो और अगर कोई भी आम व्यक्ति, कर्मचारी उल्लंघन करता पाया गया तो महामारी एक्ट तथा धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी