स्वास्थ्य मंत्री से मिले संदीप जाखड़, अस्पताल की स्थिति से करवाया अवगत

रेफर अस्पताल के नाम से मशहूर अबोहर का सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अबोहर सरकारी अस्पताल के हालात सुधारने के लिए अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से मुलाकात की एवं उन्हें अबोहर के सरकारी अस्पताल के बारे अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 04:57 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री से मिले संदीप जाखड़, अस्पताल की स्थिति से करवाया अवगत
स्वास्थ्य मंत्री से मिले संदीप जाखड़, अस्पताल की स्थिति से करवाया अवगत

जासं, अबोहर : अबोहर का सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अबोहर सरकारी अस्पताल के खस्ता हालात को सुधारने के लिए अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से मुलाकात की और उन्हें अबोहर के सरकारी अस्पताल के खस्ता हालातों से अवगत करवाया। संदीप जाखड़ ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि पिछले 10 सालों के दौरान अकाली भाजपा सरकार ने अबोहर के सरकारी अस्पताल के हालातों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फाजिल्का जिले में स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद भी अबोहर अस्पताल में पिछले लंबे अरसे से डॉक्टरों की कमी चल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अबोहर अस्पताल को दौरा करेंगे और डॉक्टरों की कमी पूरी करवाएंगे। संदीप जाखड़ ने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह तक अबोहर में नए डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी जिससे अबोहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी