नवमित्रा सेवा समिति ने 12 परिवारों को बांटा राशन

नवमित्रा सेवा समिति ने मंगलवार को राशन वितरण कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:09 AM (IST)
नवमित्रा सेवा समिति ने 12 परिवारों को बांटा राशन
नवमित्रा सेवा समिति ने 12 परिवारों को बांटा राशन

जासं, अबोहर : नवमित्रा सेवा समिति ने मंगलवार को राशन वितरण कार्यक्रम करवाया। इसमें 12 जरूरतमंद परिवारों को महीने का राशन दिया गया। प्रमुख सेवादार जगदीश गौड़ ने बताया कि जरूरतमंदों के ऑपरेशन, जख्मी लोगों की मरहम पट्टी का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि दो परिवारों के राशन की सेवा एडवोकेट श्याम सुंदर, दो के लिए सौरभ जग्गा और आठ परिवारों के राशन की सेवा गुप्तदान स्वरूप में की जा रही है। परिवारों को राशन घर पहुंचाने की सेवा में धर्मेंद्र कुमार, राजू गुप्ता, सुदेश कुमार, पवन कुमार, छिदा सिंह, लखबिदर सिंह कर रहे हैं। उन्होंने सभी दानी सज्जनों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी