निजीकरण बंद कर मुलाजिमों को पक्का करने की उठाई मांग

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन फाजिल्का की बैठक रजिदर सिंह संधू की अध्यक्षता में प्रताप बाग फाजिल्का में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 05:00 PM (IST)
निजीकरण बंद कर मुलाजिमों को पक्का करने की उठाई मांग
निजीकरण बंद कर मुलाजिमों को पक्का करने की उठाई मांग

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन फाजिल्का की बैठक रजिदर सिंह संधू की अध्यक्षता में प्रताप बाग फाजिल्का में हुई। इसमें केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निदा की गई व फैसला किया गया कि यूनियन किसानों का हर संघर्ष में साथ देगी। इस मौके पर महासचिव फुम्मन सिंह ने बताया कि सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों की निदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चार वर्षो से कर्मचारियों के साथ सोतैला व्यवहार किया जा रहा है और कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि खाली पदों को तुरंत भरा जाए, निजीकरण बंद किया जाए व कांट्रैक्ट और मस्ट्रोल पर लगे सारे कर्मचारी पक्के किए जाएं, ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, विभाग वाटर सप्लाई व जलस्त्रोत में खत्म की पोस्टें बहाल की जाएं व 6वां पे कमिशन तुरंत दिया जाए। प्रांतीय नेता कुलबीर ढाबा व नोपा राम ने बताया कि कार्यक्रम यूटी कर्मचारी व पेंशनर सांझा फ्रंट द्वारा 12 फरवरी को चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके राम राज प्रधान अबोहर, परमजीत सिंह प्रधान जलालाबाद, पूर्ण संधू अबोहर, जय चंद, हरवेल सिंह, शाम लाल, सतनाम दास, जिला प्रधान रजिदर संधू, फुम्मन सिंह काठगढ़, नोप राम, मंगत राम, राज कुमार, मलकीत सिंह, प्रांतीय नेता कुलबीर सिंह ढाबा, कुलवंत ढाबा, प्रदीप धवन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का हल न किया गया तो पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी