पीडब्ल्यूडी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच फाजिल्का के कार्यकारी इंजीनियर के कार्यालय के समक्ष अध्यक्ष रजिदर संधू की अध्यक्षता में धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 10:41 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना
पीडब्ल्यूडी वर्करों ने मांगों को लेकर दिया धरना

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ब्रांच फाजिल्का के कार्यकारी इंजीनियर के कार्यालय के समक्ष अध्यक्ष रजिदर संधू की अध्यक्षता में धरना लगाया गया। अध्यक्ष रजिदर संधू ने कहा कि कार्यकारी इंजीनियर को कई बार मिलने पर भी कर्मचारियों की मांगों का हल नहीं किया गया। जिससे कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों को लंबे समय से रोककर रखी हुई वर्दियां दी जाएं, ठेके पर लगे कर्मचारियों की एमएसआाइडी बनाकर दी जाए, विभाग के अधिकारियों द्वारा साइडों पर सामान दिया जाए। यदि कर्मचारियों की मांगों का हल न हुआ तो कार्यकारी इंजीनियर के कार्यालय के आगे सात जनवरी 2021 को धरना दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि डेलीवेज कर्मचारी रेगुलर किए जाएं, डीए की किस्तें जारी की जाएं और बकाया नकद दिया जाए, छठा वेतन कमिशन लागू किया जाए। अवसर जयचंद, मदन लाल, शाम लाल, रोशन लाल, हंस राज, मंगत राम आदि ने संबोधन किया।

chat bot
आपका साथी