युवती के अपहरण मामले में हरियाणा गई पंजाब पुलिस कर्मियों की पिटाई

युवती के अपहरण मामले में हरियाणा गई पंजाब पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमले में असली आरोपित भागने में सफल रहे। जेएनएन, फाजिल्का। जिले के गांव जंडवाला भीमेशाह से 27 फरवरी को युवती को अगवा करने के मामले में दर्ज पर्चे की जांच के लिए हरियाणा के जिला सिरसा के गांव कहानवाला पहुंची पंजाब पुलिस की ग्रामीणों ने अच्छी खासी धुनाई कर डाली। लोगों ने पुलिस को थप्पड़, लात-घूसे तो मारे ही साथ ही पिटाई का विरोध करने पहुंचे एक मुलाजिम को सड़क पर लिटा-लिटाकर कर पीटा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 02:56 PM (IST)
युवती के अपहरण मामले में हरियाणा गई पंजाब पुलिस कर्मियों की पिटाई
युवती के अपहरण मामले में हरियाणा गई पंजाब पुलिस कर्मियों की पिटाई

जेएनएन, फाजिल्का। जिले के गांव जंडवाला भीमेशाह से 27 फरवरी को युवती को अगवा करने के मामले में दर्ज पर्चे की जांच के लिए हरियाणा के जिला सिरसा के गांव कहानवाला पहुंची पंजाब पुलिस की ग्रामीणों ने अच्छी खासी धुनाई कर डाली। लोगों ने पुलिस को थप्पड़, लात-घूसे तो मारे ही साथ ही पिटाई का विरोध करने पहुंचे एक मुलाजिम को सड़क पर लिटा-लिटाकर कर पीटा।

घटना की जहां ग्रामीणों ने फेसबुक पर लाइव वीडियो अपलोड किए, वहीं अब पिटाई की क्लिपिंग वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो चुकी है। बता दें कि गांव जंडवाला भीमेशाह की निवासी प्रकाश रानी ने बीते दिनी शिकायत दर्ज करवाई कि हरियाणा के सिरसा के गांव काहन सिंह वाला निवासी रविंद्र कुमार, दया नंद, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह उसकी लड़की को 27 फरवरी को अगवा करके ले गए हैं।

पुलिस ने लड़की की माता के बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत पर्चा दर्ज किया था। उक्त व्यक्तियों के खिलाफ की गई पुलिस रेड संबंधी जब थाना अरनीवाला की चौकी रोड़ांवाली के इंचार्ज परमजीत सिंह की तरफ से अपनी पुलिस पार्टी के साथ हरियाणा में आरोपितों की खोज में छापेमारी की गई तो आरोपियों के पारिवारिक सदस्यों व अन्यों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज किया। इस दौरान वहां खड़े लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो में महिलाओं की तरफ से पुलिस की वर्दी फाडऩे व मारपीट करने का भी मामला सामने आ रहा रहा है।

पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप

वीडियो में आरोपितों की तरफ से पुलिस पार्टी पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने हरियाणा पुलिस की इजाजत के बिना उनके घर रेड की है और महिलाओं के साथ बदसलूकी की है। थाना प्रमुख पंजाब सिंह मुताबिक पुलिस को ड्यूटी करने से रोकने, गाली गलौच करने और वर्दी को फाड़ने संबंधी सिरसा के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है और आगे की कार्रवाई हरियाणा पुलिस की तरफ से ही की जानी है।

सूचना न देने के आरोप बेबुनियाद : परमजीत सिंह

इस बारे में रेड करने की पुलिस टीम में शामिल मंडी रोड़ांवाली के इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि टीम पर हमला एक साजिश के तहत किया गया। कार्रवाई से बचने के लिए ही लाइव वीडियो बनाने वाले लोग बार बार यह चिल्ला रहे थे कि पंजाब पुलिस हरियाणा पुलिस को सूचित किए बिना ही किसी के घर में घुसी है।

पुलिस ने पहले संबंधित थाने को रेड की सूचना दे दी थी। पुलिस पर हमले से असली आरोपित मौके से फरार होने का मौका देने के लिए किया गया। इसकी रिपोर्ट हरियाणा पुलिस के पास दर्ज करवा दी गई है। अब हरियाणा की पुलिस पंजाब पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ेंः बच्‍चे ने मां को प्रेमी संग गलत हालत में देख लिया, तो दोनों ने कर दी हत्‍या

chat bot
आपका साथी