45 दिन से लंगर सेवा कर रहे इंद्रमोहन का मनाया जन्मदिन

45 दिन से कोरोना महामारी के दौरान गांव जंडवाला हनवंता के निवासियों द्वारा लंगर सेवा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:07 AM (IST)
45 दिन से लंगर सेवा कर रहे इंद्रमोहन का मनाया जन्मदिन
45 दिन से लंगर सेवा कर रहे इंद्रमोहन का मनाया जन्मदिन

जासं, अबोहर : 45 दिन से कोरोना महामारी के दौरान गांव जंडवाला हनवंता के निवासियों द्वारा लंगर सेवा की जा रही है। इस दौरान गांव के एक लंगर सेवादार इंद्रमोहन का जन्मदिन तब खास बना जब वहां के चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह अपनी टीम के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचे। यूथ कांग्रेस अबोहर के उपप्रधान अनिल सेवटा ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राजस्थान से आने-जाने वाले मजदूरों के लिए करीब डेढ़ माह से निरंतर लंगर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सच्चे दिल से सेवा कर रहे उनके साथी का पुलिसकर्मियों द्वारा जन्मदिन मनाया जाना एक बहुत अच्छी पहल है इसके लिए उनकी टीम सभी की आभारी है। इस अवसर पर एसडीओ राहुल, बाबा बलदेव एवं समस्त सेवादार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी