वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व: सुशील सियाग

चाइनीज एप बंद करने से भारत के लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा शांत होने वाला नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 03:44 PM (IST)
वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व: सुशील सियाग
वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व: सुशील सियाग

संस, अबोहर : सरपंच यूनियन ब्लॉक अबोहर के पूर्व प्रधान सुशील सियाग ने कहा कि सिर्फ चाइनीज एप बंद करने से भारत के लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा शांत होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व है और चीन के खिलाफ भारतीयों में गुस्सा और बदले की भावना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सफल विदेश नीति का अनुसरण करना चाहिए। जिस तरह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सफल कूटनीतिक चाल चलते हुए भारत-पाक युद्ध में अमरीकी बेड़ों को रोकने के लिए रूस के साथ शांति संधि की थी और रूस ने अपनी दोस्ती पर खरा उतरते हुए अपने बेड़े भारत के हक में भेजकर अमेरिकी बेड़ों को रोका था। आज भारत की फिर कूटनीतिक परीक्षा की घड़ी है, जब चीन भारत को आंखें दिखा रहा है तो ऐसे समय में सफल कूटनीति के तहत अमरीका को भी भारत के हक में आना चाहिए।

chat bot
आपका साथी