पैरा बैडमिटन में संजीव ने थाईलैंड में जीता कांस्य पदक

पैरा बैडमिटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने थाईलेंड के बैंकाक में हुई इंटरनेशनल पैरा बैडमिटन चैंपियनशिप में मिक्स डबल में कांस्य पदक जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:30 AM (IST)
पैरा बैडमिटन में संजीव ने थाईलैंड में जीता कांस्य पदक
पैरा बैडमिटन में संजीव ने थाईलैंड में जीता कांस्य पदक

संवाद सहयोगी, अबोहर : पैरा बैडमिटन खिलाड़ी संजीव कुमार ने थाईलेंड के बैंकाक में हुई इंटरनेशनल पैरा बैडमिटन चैंपियनशिप में मिक्स डबल में कांस्य पदक जीता है। सिगल मुकाबले में वह कुछ प्वांइट से मात खा गया। यहां पहुंचने पर मेरा अबोहर फ्री लीगल सर्विस के सदस्य एडवोकेट तेजिदर सिंह खालसा, राजीव गोदारा, विष्णु धत्तरवाल, लोकेश गोदारा, विजय कुमार व बलजिदर सिंह ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने राज्य सरकार से इस संजीव को नौकरी देने की मांग भी की।

संजीव ने बताया कि 16 से 22 सितंबर तक बैंकॉक में आयोजित थाईलैंड इंटरनेशनल पैरा बैडमिटन में मिक्स डबल में ब्रांज मेडल जीता। उनका ओलंपिक क्वालीफाई के लिए हर मुकाबला खेलना जरूरी है, लेकिन आर्थिक कमजोरी और सरकारों की अनदेखी उसके लक्ष्य में रूकावट बन रही हैं। उसने बताया कि 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक डेनमार्क और 11 से 17 नवंबर तक जापान के टोकियो में होने वाले मुकाबलों में उसका हिस्सा लेना जरूरी ही नहीं उसकी मजबूरी भी है नहीं तो उसका ओलंपिक का सपना टूट जाएगा। उसने राज्य सरकार से उसे आर्थिक सहायता देने एवं नौकरी देने की मांग की है। संजीव के पैरा बैडमिटन की व‌र्ल्ड रैंकिग पर नजर डाली जाए तो व‌र्ल्ड के टॉपटेन में वह 7वें स्थान पर है।

chat bot
आपका साथी