नाट्य महोत्सव में नटरंग ने 'जिदगी' का किया मंचन

यहां की नाट्य संस्था नटरंग ने उत्तर क्षेत्रीय सभ्याचारक केंद्र पटियाला की ओर से करवाए पंजाब नाट्य महोत्सव में नाटक इंतजार का शानदार मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:34 AM (IST)
नाट्य महोत्सव में नटरंग ने 'जिदगी' का किया मंचन
नाट्य महोत्सव में नटरंग ने 'जिदगी' का किया मंचन

जागरण संवाददाता, अबोहर : यहां की नाट्य संस्था नटरंग ने उत्तर क्षेत्रीय सभ्याचारक केंद्र पटियाला की ओर से करवाए पंजाब नाट्य महोत्सव में नाटक 'इंतजार' का शानदार मंचन किया। कचरा चुनकर अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों की मानवीय संवेदनाओं के विषय पर आधारित इस नाटक में काफी मार्मिक दृष्य पेश किए गए। पंजाबी लेखिका अजीत कौर की कहानी पर आधारित इस नाटक में दिखाया गया कि एक दिव्यांग बच्चा, जिसको भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है। उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। उसके बस्ती वाले उसकी लाश से काफी पैसे एकत्रित कर लेते हैं। नाटक में गरीब व आम लोगों की बदलती सोच के बारे में संदेश दिया गया, जिसे उपस्थिति ने खूब सराहा और कलाकारों की जमकर तारीफ की।

टीम इंचार्ज भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि नाटक की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में वैभव अग्रवाल, तान्या मनचन्दा, गुलजिंद्र कौर, पवन कुमार, सुखदीप सिंह भुल्लर, वसीम सेतिया, विष्णु नारायण, नमन दूमड़ा, सार्थक सेतिया, आशीष सदाना, राघव तनेजा, गुरविन्द्र सिंह आदि शामिल थे। नाटक में संगीत कुलजीत भट्टी, लाइटिग अमृतपाल सिंह व अनिकेत उतरेजा, सैट डिजाइन सतवंत काहलों द्वारा किया गया। संस्था के निर्देशक विकास बत्रा व मीडिया इंचार्ज संजय चानना ने बताया कि नटरंग के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि भारत सरकार के सभ्याचारक मंत्रालय द्वारा रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए नटरंग की टीम को चुना गया और पटियाला में आकर नाटक करने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि नाट्य संस्था नटरंग पिछले दो दशकों से रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। इस नाटक को सफल बनाने में संदीप शर्मा, गुरजंट बराड़, अजय शर्मा, राजू ठठई, संजीव गिल्होत्रा, कश्मीर लूना, अजय शर्मा व संस्था के अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी