स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अफसर बने

स्वास्थ्य विभाग पंजाब में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अफसर होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 12:17 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अफसर बने
स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अफसर बने

संवाद सूत्र, फाजिल्का : स्वास्थ्य विभाग पंजाब में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट अब फार्मेसी अफसर होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब सतीश चंद्रा द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पंजाब के राज्यपाल द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट के पदनाम फार्मेसी आफिसर तथा चीफ फार्मासिस्ट ग्रेड-2 को सीनियर फार्मेसी अफसर, चीफ फार्मासिस्ट ग्रेड-1 को चीफ फार्मेसी अफसर तथा जिलास्तर पर काम कर रहे चीफ फार्मासिस्ट ग्रेड-1 के पदनाम को बदलकर जिला फार्मेसी अफसर किए जाने को स्वीकृति दी है। सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट शशिकांत ने बताया कि पंजाब राज्य फार्मासिस्ट एसोसिशन की दो दशक से अधिक लंबे समय से चली आ रही यह मांग अंतत: पंजाब सरकार ने स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार फार्मासिस्टों के पदनाम बदले से स्वास्थ्य मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा दी गई स्वीकृति के मद्देनजर किए गए हैं। शशिकांत ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह उपलब्धि पंजाब राज्य फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा छेड़े गए लंबे संघर्ष की सफल उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने एसोसिएशन के नेतृत्व तथा समस्त सदस्यों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी