बिना मास्क प्रचार करने पर शिअद उम्मीदवार को नोटिस

बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से शिअद उम्मीदवार हरदेव सिंह को बिना मास्क चुनाव प्रचार करने पर आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:19 PM (IST)
बिना मास्क प्रचार करने पर शिअद उम्मीदवार को नोटिस
बिना मास्क प्रचार करने पर शिअद उम्मीदवार को नोटिस

संस, अबोहर : बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से शिअद उम्मीदवार हरदेव सिंह को बिना मास्क चुनाव प्रचार करने पर आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी-कम-एडीसी व्रिकजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के अधीन कुल 71 गांव आते हैं व सभी गांवों में चुनाव आचार संहित का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है। सभी गांवों में पब्लिक प्रापर्टी व प्राइवेट प्रॉपर्टी से अब किसी तरह के चुनाव प्रचार सामग्री या राजनीतिक फ्लेक्स नहीं लगे हुए हैं।

उन्होने स्पष्ट किया कि प्राइवेट प्रापर्टी पर अगर कोई उम्मीदवार प्रचार सामग्री लगवाता है तो प्रापर्टी मालिक से मंजूरी लेकर चुनाव कार्यालय में मंजूरी जमा करवानी होती है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनके पास 11 शिकायतें आई थी जिन्हें दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के शिअद उम्मीदवार को कोविड नियमों का पालन न करने पर उसे नोटिस भी भेजा गया है। उन्होने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है, जो चुनाव पर पूरी तरह से नजर रख रही हैं।

उन्होने बताया कि उम्मीदवार को नामांकन करने के पश्चात अपने खर्च का पूरा हिसाब किताब रखना होगा व समय समय पर इसकी जांच भी की जायेगी। उन्होंोने बताया कि एक उममीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।

नामांकन के समय दो लोग ही जा सकेंगे चुनाव कार्यालय में

चुनाव अधिकारी विक्रमजीत शेरगिल ने बताया कि नामांकन के समय चुनाव आयोग की हिदायतों पर अब केवल दो ही व्यक्ति चुनाव कार्यालय में आ सकेंगे व चुनाव कार्यालय के 100 मीटर के अंदर किसी तहर की भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी