नोडल अफसर नहीं उठाते फोन, मुख्यमंत्री को की शिकायत

संस अबोहर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सचिव अशोक गर्ग ने पंजाब के चीममिनिस्टर को पत्र लिखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:30 PM (IST)
नोडल अफसर नहीं उठाते फोन, मुख्यमंत्री को की शिकायत
नोडल अफसर नहीं उठाते फोन, मुख्यमंत्री को की शिकायत

संस, अबोहर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सचिव अशोक गर्ग ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को ईमेल से शिकायत भेजी है। दी शिकायत में कहा कि कोरोना संक्रमण को काबू करने व लोगों की सुविधा के लिए तैनात किए गए नोडल आफिसर को लोगों की फोन काल चैबीस घंटे अटेंड करने के लिए हिदायत देने की मांग की है।

अशोक गर्ग ने कहा है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करने और लापरवाही न बरतने की जानकारी लेने, बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के मन में कई तरह के सवाल व कोरोना वैक्सीन कौन सी कब और कहां लगेगी तथा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मदद के लिए कौन सी दवाई लें और क्या करें इसकी जानकारी के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया व उनके नंबर सार्वजनिक किए हैं, जोकि काबिले-तारीफ है। गर्ग ने कहा कि लेकिन देखने में आता है अनेक नोडल अधिकारी लोगों की फोन काल अटेंड ही नहीं करते जिससे उन्हें इस संकट की घड़ी में भी सही जानकारी व गाइडेंस नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस बात हिदायत देने की मांग की है कि नोडल अधिकारी व कोरोना से संबंधित आफिसर लोंगों की फोन काल अटेंड करें व सही जानकारी उपलब्घ करवाएं ताकि उनकी मदद की जा सके।

chat bot
आपका साथी