विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश कर मोहा मन

पंजाबी सभ्याचार मंच की ओर से ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बालदिवस पर विशेष कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:10 AM (IST)
विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश कर मोहा मन
विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश कर मोहा मन

जागरण संवाददाता, अबोहर : पंजाबी सभ्याचार मंच की ओर से ग्रीन लैंड पब्लिक हाई स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बालदिवस पर विशेष कार्यक्रम करवाया गया। लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष, रिटायर्ड स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. रमेश वर्मा, न्यू एंटी क्रप्शन सोसायटी के महिला विग की ब्लॉक प्रधान सरिता अबरोल, जतिन धवन, पवन मदान, रेखा, निशा, सिमरन, नीरू, सीमा, सुरजीत कौर व विजय कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन आकृति ने किया। समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक व मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि पंजाबी मुटियारों ने गिद्दा पेश कर मन मोह लिया। छात्र प्रियाशु द्वारा बाल दिवस को समर्पित भाषण की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीरज गाबा ने कहा कि वर्ष भर में सिर्फ एक दिन ही बच्चों को विशेष महत्व नहीं दिया जा सकता, बल्कि हर रोज बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन देकर देश की प्रगति व उन्नति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। डॉ. रमेश वर्मा ने बच्चों को जंक फूड दूर रह कर पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष ने अपने बचपन के अनुभव साझे किए। प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकुर गर्ग ने बच्चों से पॉलीथिन से दूर रहने तथा पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए प्रयास करके बाल दिवस को सार्थक बनाने का आह्वान किया। मंच के प्रधान गुरचरण सिंह गिल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए अपने बुजुर्गों, अभिभावकों व अध्यापकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी