दहेज में बाइक न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

थाना सदर पुलिस ने दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये न देने पर विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:03 PM (IST)
दहेज में बाइक न देने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज में बाइक न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : थाना सदर पुलिस ने दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये न देने पर विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नीलम कौर ने बताया कि उसका विवाह करीब डेढ़ हनुमानगढ़ निवासी सुखविद्र सिंह के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था।

शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराली कहने लगे कि वह दहेज में कुछ नहीं लाई और दहेज में मोटरसाकिल व एक लाख रुपये की मांग करने लगे और मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह से वहां से मौका देखकर अपने पिता के घर आ गई, जिसके बाद पंचायती राजीनामे के बाद वह घर गई, लेकिन उनकी मांग खत्म नहीं हुई, जिसके बाद फिर से उन्होंने मारपीट की और घर से निकाल दिया। एएसआइ हरबंस सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सुखविद्र, दर्शन व गुरजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी