माकेट कमेटी ने एसआर राइस मिल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का नोटिस

बिना अनुमति चावल बनाने के आरोप में मार्केट कमेटी अबोहर ने राइस मिल मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:17 PM (IST)
माकेट कमेटी ने एसआर राइस मिल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का नोटिस
माकेट कमेटी ने एसआर राइस मिल के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का नोटिस

संवाद सहयोगी, अबोहर : बिना अनुमति चावल बनाने के आरोप में मार्केट कमेटी अबोहर ने राइस मिल मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राइस मिल मालिक को मार्केट कमेटी ने तीप लाख 73 हजार रुपये मार्केट फीस भरने के अलावा तीन लाख 73 हजार रुपये की पेनल्टी व इतनी ही रकम रुरल डेवलपमेंट फंड में जमा करवाने का नोटिस जारी किया है। 11 लाख 19 हजार की यह रकम 72 घंटों में जमा करवानी होगी ।

मार्केट कमेटी के सचिव सुलोध बिश्नोई ने बताया कि उन्हें धर्मपुरा स्थित एसआर राइस मिल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि शैलर मालिक द्वारा बिना अनुमति के धान से चावल बनाया जा रहा है व ऐसा करके उसने नियमों की अवहेलना की है जबकि इससे पहले विभाग की अनुमति लेनी जरुरी होती है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद राइस मिल की जांच की गई तो पाया कि राइस मिल में 1860 क्विंटल चावल बनाया जा चुका था। सचिव सुलोध बिश्नोई ने बताया कि इस आधार पर राइस मालिक को तीन लाख 73 हजार रुपये मार्केट फीस भरने के साथ साथ इतनी ही पेनल्टी लगाकर रकम भरने का नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि राइस मिल में कितना धान स्टाक है व इस बात की जांच का जिम्मा पंजाब स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन का है, जिसको जांच करने को कहा गया है। उधर, यह मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में भी पहुंच चुका है जिन्होंने इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बाबत मार्केट कमेटी सचिव सुलोध बिश्नोई से रिपोर्ट व जानकारी हासिल कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--

सब कुछ हो रहा है नियमों अनुसार: संचालक

उधर, इस बाबत राइस मिल के संचालक संजय भागूवाला से बात करने पर उन्होंने कहा कि राइस मिल में सरकार की हिदायतों अनुसार ही काम किया जा रहा है व मार्केट कमेटी द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है यह बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि इस बाबत वैरीफिकेशन पंजाब स्टेट वेयर हाउस के मैनेजर पवन कुमार व एएफएसओ रवि बराड़ को करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि जो मार्केट कमेटी के सचिव सुलोध बिश्नोई द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है वह उसका जवाब 72 घंटों के अंदर अंदर दे देंगे ।

chat bot
आपका साथी