कौटिल्य स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी

अबोहर रोड पर स्थित कौटिल्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों में कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षात्मक तरीके से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आनलाइन धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बचों द्वारा अपने घरों से राधा व कृष्ण की वेशभूषा में फोटो भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:58 PM (IST)
कौटिल्य स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी
कौटिल्य स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अबोहर रोड पर स्थित कौटिल्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों में कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षात्मक तरीके से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आनलाइन धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बच्चों द्वारा अपने घरों से राधा व कृष्ण की वेशभूषा में फोटो भेजी गई। इस मौके प्रिसिपल कविता सपड़ा ने समूह विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिये भारतीय पर्वों का आयोजन जरूरी है। लेकिन साथ ही में इन पर्वों की तभी ही सार्थकता है जब हम इन पर्वों के पीछे उद्देश्य को समझते हुए खुद के जीवन में परिवर्तन करें। उन्होंने कहा कि आज प्रभु श्री कृष्ण जी की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी