Punjab Crime: शादी के बाद पति बना दुश्‍मन, दहेज न देने पर पहले पत्‍नी और सास को बेरहमी से पीटा, फिर बच्चा छीनकर हो गया फरार

पंजाब के अबोहर में शादी के बाद पति के हाव-भाव बदल गए। दहेज न देने पर पत्‍नी और सास को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं व्यक्ति ने मारपीट के बाद महिला से उसका लड़का छीन लिया और गांव से फरार हो गया। हमले में घायल विवाहिता और उसकी माता व बहन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

By RAJ KUMAR NARULA Edited By: Himani Sharma Publish:Thu, 25 Jan 2024 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2024 04:16 PM (IST)
Punjab Crime: शादी के बाद पति बना दुश्‍मन, दहेज न देने पर पहले पत्‍नी और सास को बेरहमी से पीटा, फिर बच्चा छीनकर हो गया फरार
दहेज न देने पर पहले पत्‍नी और सास को बेरहमी से पीटा (सांकेतिक फोटो)

संवाद सहयोगी, अबोहर। गांव चंननखेड़ा में विवाहित और मुक्तसर साहिब निवासी एक महिला को उसके पति ने दहेज न देने पर पीटा। साथ ही महिला की मां और बहन से भी मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं व्यक्ति ने मारपीट के बाद महिला से उसका लड़का छीन लिया और गांव से फरार हो गया। 

इलाज के लिए करवाया सरकारी अस्‍पताल में भर्ती

हमले में घायल विवाहिता और उसकी माता व बहन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर बच्चा छीनने की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। पुलिस घायल महिला और उसकी माता व बहन के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Fazilka Accident: धुंध के चलते फाजिल्का में हादसे, एक के बाद एक टकराए चार वाहन; बुजुर्ग की मौत तो युवक हुआ जख्मी

पांच साल पहले हुई थी शादी

चंननखेड़ा में विवाहित हिना निवासी श्रीमुक्तसर साहिब ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले चंननखेड़ा निवासी लालचंद से हुई थी। शादी के बाद उसके घर एक बेटा व बेटी ने जन्म लिया।

हिना ने बताया कि उसका पति गांव में ही जूस बेचने का काम करता है और पिछले कुछ समय से मायके से पैसे लाकर देने को लेकर परेशान कर रहा है, बुधवार रात उसके पति ने उसे इसी बात को लेकर बुरी तरह से पीटा, वीरवार किसी तरह उसने अपने पडोसी की मदद से यह बात अपने मायके में बताई।

यह भी पढ़ें: Fazilka News: BSF ने कोहरे के चलते सरहद पर बढ़ाई सुरक्षा, जवान भारत-पाक सीमा पर दुश्मनों की हर एक हरकत पर रख रहे नजर

उसकी माता बिमला और बहन ज्योति यहां उससे मिलने आए तो उसके पति ने उसकी बहन के सिर में किसी भारी वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया, जबकि उसकी माता से भी मारपीट की। इसके बाद उसका पति लालचंद उसके चार साल के बेटे रिशभ को उनसे छीनकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी