डांस और भंगड़े पर थिरके भावी अध्यापक

विरासत मेला कैनवे कॉलेज में डॉ. निर्मल जोरा डायरेक्टर यूथ वेल्फेयर डिपार्टमेंट के मार्गदर्शन में शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:25 PM (IST)
डांस और भंगड़े पर थिरके भावी अध्यापक
डांस और भंगड़े पर थिरके भावी अध्यापक

संवाद सहयोगी, अबोहर : मुक्तसर जोन के 61वें पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल युवक व विरासत मेला कैनवे कॉलेज में डॉ. निर्मल जोरा डायरेक्टर यूथ वेल्फेयर डिपार्टमेंट के मार्गदर्शन में डॉ. गुरमेल सिंह वाईस चांसलर अकाल यूनिवर्सिटी ने शुरू किया। डॉ. गुरदीप शर्मा सिंडिगेड व सिनेट मैंबर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने विशेष अतथि के रूप में शिरकत की। सरस्वती वंदना व ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. सुशीला नारंग ने बताया कि इस मेले में विभिन्न करीब 19 कॉलेजों के भावी अध्यापक अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें भावी अध्यापकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भावी अध्यापकों ने क्लासिकल डांस, ग्रुप डांस जनरल, भंगड़ा के अलावा क्विज, गुड्डियां पटोले, परांदा मेकिग, समेत भजन गायन, गीत गजल इत्यादि में अपने जौहर दिखाए। सिनेटर व सीनेट मैंबर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ मुकेश अरोड़ा, डॉ. आरके महाजन, डॉ. इकबाल सिंह संधू, डॉ. राजेंद्र गोदारा, कंट्रोलर टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर व प्रिसिपल डॉ. उर्मिल सेठी, प्रिसिपल गीता रानी, प्रिसिपल डॉ. सरबजीत कौर जलालाबाद, प्रिसिपल डॉ. राजविद्र कौर फाजिल्का, प्रिसिपल डॉ. रिपीनजीत कौर फिरोजपुर इत्यादि के अलावा कॉलेज प्रबंधक पूर्ण चंद बांसल, सुशील गर्ग, विपुल नारंग मौजूद थे। प्रिसिपल डॉ. सुशीला नारंग ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी