सेहत मुलाजिम 21 से शुरू करेंगे भूख हड़ताल

मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब के दफ्तर परिवार कल्याण भवन 34 ए चंडीगढ़ में 21 जनवरी से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:10 PM (IST)
सेहत मुलाजिम 21 से शुरू करेंगे भूख हड़ताल
सेहत मुलाजिम 21 से शुरू करेंगे भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब के दफ्तर परिवार कल्याण भवन 34 ए चंडीगढ़ में 21 जनवरी से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू की जा रही है। मंगलवार को आयोजित मीटिग के दौरान जानकारी देते सतपाल सिंह और रमन अत्री ने कहा कि पंजाब के सेहत मुलाजिमों की तरफ से यह भूख हड़ताल अस्थाई मुलाजिमों को पक्के करने, नवनियुक्त मल्टीपर्जज हेल्थ वर्करों का प्रबेशन पीरियड दो साल का करने, कोविड 19 में काम करने वाले सेहत मुलाजिमों को स्पेशल इंक्रीमेंट देने और बठिडा में संघर्ष दौरान दर्ज किये झूठे पुलिस केस रद्द करने की मांगों को लेकर की जा रही है।हर रोज 10 साथी भूख हड़ताल पर बैठा करेंगे।

इस मौके पर सतपाल सिंह, रोमन अत्री, प्रीतम सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, दलजीत सिंह, विकास कुमार, रोमन, हरविंदर सिंह, माला रानी, सरोज बाला आदि उपस्थित थे। धरने से लौटे किसान की मौत पर जताया दुख, मांगा मुआवजा

संवाद सूत्र, फिरोजपुर: शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों की बैठक गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान फिरोजपुर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यालय में हुई। इस दौरान गुरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत व्यवहार कारण आज कई किसान अपनी जानें कुर्बान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मांग करता है कि जिस किसान नसीब सिंह मान गांव महिमा ने किसान संघर्ष में अपनी जान कुर्बान की है, पंजाब सरकार उसके पारिवरिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दे और उसे बनता मुआवजा मुहैया करवाए।

इस मौके पर तेजिंदर सिंह उपप्रधान यूथ पंजाब, जतिंदर सिंह थिद महासचिव यूथ पंजाब, मनबीर सिंह जिला प्रधान यूथ विग ने भी किसान नसीब सिंह मान की मौत पर दुख व्यक्त किया और परिवार के साथ खड़े होने की बात कही।

chat bot
आपका साथी