814 लोगों के इलाज पर खर्च किए 7.24 करोड़

सरकार की ओर से 7.24 करोड़ रुपए खर्च करके फाजिल्का जिले के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:11 PM (IST)
814 लोगों के इलाज पर खर्च किए 7.24 करोड़
814 लोगों के इलाज पर खर्च किए 7.24 करोड़

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकार की ओर से 7.24 करोड़ रुपए खर्च करके फाजिल्का जिले के 814 लोगों के दिल के रोगों का निश्शुल्क इलाज करवाया गया है। यह सुविधा सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दी गई है। इसी तरह सरबत सेहत बीमा योजना ने फाजिल्का जिले के 218 लोगों को फिर चलने फिरने लायक बनाया है। इन लोगों के योजना के तहत निश्शुल्क घुटने बदले गए हैं। इस पर सरकार ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए हैं।

डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू ने बताया कि योजना के तहत यदि किसी लाभपात्री ने अभी तक अपना कार्ड नहीं बनवाया है तो वह 28 फरवरी तक सरकार की ओर से चलाई जा रही विषेश मुहिम के तहत कार्ड कामन सर्विस सेंटर या सेवा केंद्र से जरूर बनवा ले। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से प्रति परिवार प्रति साल 5 लाख रुपए तक के नकदी रहित इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से करवाया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह जिले के 4139 लोगों का डायलिसिस इस स्कीम के तहत निश्शुल्क किया गया है जिस पर सरकार ने एक करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा 579 कैंसर पीड़ितों को 97 लाख रुपए का इलाज निश्शुल्क उपलब्ध करवाया गया है, जबकि नीओ नेटल केयर के 741 मामलों में 2.08 करोड़ का मुफ्त इलाज सरकार ने इस स्कीम के तहत उपलब्ध करवाया है। डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने बताया कि इस स्कीम के तहत राशन कार्ड धारक परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना में चिन्हित परिवार, कार्ड धारक पत्रकार, छोटे व्यापारी, निर्माण मजदूर और किसान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लाभपात्री तुरंत अपने कार्ड सेवा केंद्र या कामन सर्विस सेंटरों से बनवा लें जिससे किसी भी बीमारी समय लोग अपना निश्शुल्क इलाज करवा सकें।

chat bot
आपका साथी