सेहत विभाग को तीन संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतेजार

कोरोना से बचाव को लेकर सेहत विभाग पूरी तरह से सतर्क है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 10:08 PM (IST)
सेहत विभाग को तीन संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतेजार
सेहत विभाग को तीन संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतेजार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना से बचाव को लेकर सेहत विभाग पूरी तरह से सतर्क है। विभाग द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है। विभाग ने तीन संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट को पटियाला स्थित लैब में भेजा है। सेहत विभाग उक्त लोगों की रिपोर्ट के इंतजार में है। सिविल सर्जन डॉ. सुरिद्र सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व लक्षण को बताने के लिए सेहत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 21 लोगों के सैंपल पटियाला लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 18 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जबकि एक व्यक्ति के सैंपल दोबारा भेजे गए हैं और शुक्रवार को दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी पटियाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घरों में ही रहें और सेहत विभाग की हिदायतों का पूर्ण पालन करें।

chat bot
आपका साथी