हरसिरमरत ने इस्तीफा दे किसान हितैषी होने का दिया सुबूत : अनेजा

शिअद के जिला शहरी अध्यक्ष अशोक अनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि संबंधी जारी विधेयक के खिलाफ बीबी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर किसान हितैषी होने का सुबूत दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 06:38 PM (IST)
हरसिरमरत ने इस्तीफा दे किसान हितैषी होने का दिया सुबूत : अनेजा
हरसिरमरत ने इस्तीफा दे किसान हितैषी होने का दिया सुबूत : अनेजा

संवाद सूत्र, जलालाबाद : शिअद के जिला शहरी अध्यक्ष अशोक अनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि संबंधी जारी विधेयक के खिलाफ बीबी हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर किसान हितैषी होने का सुबूत दिया है। इस मौके उनके साथ शहरी ब्लॉक प्रधान टिक्कन परूथी, पूर्ण चंद मुजैदिया, सुखपालवीर सिंह मदान मौजूद थे।

अशोक अनेजा ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने पिछले समय दौरान साफ कहा था कि अगर किसानों के अधिकारों का हनन हुआ तो शिरोमणी अकाली दल सबसे पहले आगे होकर किसानों के साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि अब जबकि केंद्र सरकार ने शिअद की बात नहीं मानी है तो अब केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है और अब अकाली दल ने भी दिखा दिया है कि अगर कोई भी पार्टी किसानों के अधिकारों के खिलाफ फैसले लेगी तो शिअद चुप नहीं बैठेगा।

chat bot
आपका साथी