रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी कल निकालेगी शोभायात्रा

हैप्पी डिलाइट व जय मां ¨चतपूर्णी भजन मंडली ने किया भजनों का गायन संवाद सहयोगी, फाजिल्का गली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Sep 2017 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 03 Sep 2017 03:46 PM (IST)
रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी कल निकालेगी शोभायात्रा
रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी कल निकालेगी शोभायात्रा

हैप्पी डिलाइट व जय मां ¨चतपूर्णी भजन मंडली ने किया भजनों का गायन

संवाद सहयोगी, फाजिल्का

गली चौधरियां में रिद्धि सिद्धि गणेश वेलफेयर सोसायटी की ओर से गणेश मोहत्सव के उपलक्ष्य में सजाए गए पंडाल में दो सितंबर की रात्रि को हैप्पी डिलाइट एवं जय मां ¨चतपूर्णी भजन मंडली के गायकों ने गणेश जी की महिमा का गुणगान किया।

सोसायटी के अध्यक्ष चांद गुप्ता व सचिव राकेश भठेजा ने बताया कि 25 अगस्त से शुरू हुए इस महोत्सव में सुबह व शाम आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि बारिश का मौसम होने के बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे व गणेश जी की आरती उतारी। उन्होंने बताया कि रात्रि आठ बजे गणेश के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गए व साढ़ आठ बजे आरती का आयोजन किया गया। इससे पहले जय मां ¨चतपूर्णी भजन मंडली के गायकों व भजन गायक हैप्पी डिलाइट ने भजनों से सभी को झूमने पर मजबूर किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं मे लंगर वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि चार सितंबर को जय मां ईच्छापूर्णी मंदिर की सोनू देवा जी विशेष रूप से पहुंचकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा पांच सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी