श्री राम मंदिर में महिला समिति ने किया गणपति का गुणगान

कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाई गई पाबंदियों से भले ही सबकुछ बंद पड़ा है लेकिन आस्था वैसे की वैसी ही है। भले ही इस बार गणपति महोत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है लेकिन रोजाना विधिवत रूप से गणपति जी पूजा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:17 AM (IST)
श्री राम मंदिर में महिला समिति ने किया गणपति का गुणगान
श्री राम मंदिर में महिला समिति ने किया गणपति का गुणगान

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाई गई पाबंदियों से भले ही सबकुछ बंद पड़ा है, लेकिन आस्था वैसे की वैसी ही है। भले ही इस बार गणपति महोत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है, लेकिन रोजाना विधिवत रूप से गणपति जी पूजा की जा रही है। श्री राम मंदिर में भी शनिवार को गणपति महाराज की स्थापना की गई। वहीं मंदिर की श्री सुंदरकांड महिला समिति द्वारा कोरोना हिदायतों का पालन करते हुए गणपति महाराज का गुणगान किया गया।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शाम सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं, जिसकी पालना करते हुए रोजाना शाम छह से साढ़े छह बजे तक आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखी मूर्ति की पुजारियों द्वारा पूजा की जाएगी व महिला समिति द्वारा गुणगान किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में बिना मास्क किसी भी श्रद्धालु को नहीं आने दिया जाएगा। सैनिटाइज के लिए मंदिर के गेट के समक्ष ही मशीन लगाई गई है, जहां सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की हिदायतों के चलते इस बार बड़े आयोजन नहीं होंगे। बाहरी जिले से कलाकार भी नहीं आएंगे और न ही रात को होने वाले भजन संकीर्तन व अन्य आयोजन होंगे। सुबह व शाम गणेश जी का पूजन करके कोरोना से निजात की प्रार्थना की जाएगी।

chat bot
आपका साथी