तेज आंधी से गिरे फ्लैक्स व पेड़

संवाद सहयोगी, अबोहर सोमवार की देर रात्रि को आई तेज आंधी के कारण जहां शहर में कइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 06:41 PM (IST)
तेज आंधी से गिरे फ्लैक्स व पेड़
तेज आंधी से गिरे फ्लैक्स व पेड़

संवाद सहयोगी, अबोहर

सोमवार की देर रात्रि को आई तेज आंधी के कारण जहां शहर में कई जगहों पर लगे फ्लैक्स बोर्ड गिर गए वहीं गांवों में कई जगहों पर वृक्ष गिरने की सूचना है हालांकि कही से किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। तेज आंधी के कारण कई गांवों व शहर में बिजली बंद हो गई जो सुबह तक चालू हो पाई। गौरतलब है कि सोमवार की रात्रि को काफी तेज आंधी आई व इसके साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तेज आंधी के कारण शहर की सरकुलर रोड, बस स्टेंड रोड, हनुमानगढ़ रोड पर लगे फ्लेक्स बोर्ड व होर्डिग्स टूट कर नीचे जा गिरे रात का समय होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके अलावा आसपास के गांवों में तेज आंधी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई गांवों की ¨लक सड़कों पर वृक्ष गिर गए व बिजली की तारें टूट गई जिस कारण बिजली बंद हो गई लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान होने से बच गया।

chat bot
आपका साथी