वन मिनट गेम्स में बच्चों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : होली हार्ट डे बोर्डिग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के 24 वर्ष पू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:17 PM (IST)
वन मिनट गेम्स में बच्चों ने दिखाया दम
वन मिनट गेम्स में बच्चों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : होली हार्ट डे बोर्डिग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेलीब्रेशन वीक के तहत बुधवार को केजी ¨वग के बच्चों में वन मिनट गेम्स करवाई गई। इसमें एक मिनट में शूज व सॉक्स पहनना, न्यूज पेपर गेम, एक दूसरे के चेहरे पर ¨बदी लगाना, बैलून फुलाने सहित कई प्रकार की गेम्स करवाई गई। विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए एक-दूसरे को मात देने के प्रयास जारी रखे।

¨प्रसिपल रीतू भूसरी और एमडी अनमोल भूसरी ने बताया कि ऐसी एक्टीविटी के जरिए ही बच्चों में प्रतिस्पर्धा का सामना करने की भावना पैदा की जा सकती है। आज के बच्चे व युवा वर्ग मेहनती, ईमानदार व आत्मविश्वासी होगा तभी भारत विश्व की शक्ति बन सकेगा। सीनियर को-ऑर्डिनेटर मैडम शिल्पा भूसरी ने बताया कि सेलीब्रेशन वीक में विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने की कोशिश करते हुए उनका सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी