बादलों ने चार साल तक किया नरजअंदाज, बैठे रहे घर : गुरजिंदर

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : शिअद (बादल) की स्टेट कौंसिल के सदस्य, श्री मुक्तसर साहिब में जिला महासचिव,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:08 PM (IST)
बादलों ने चार साल तक किया नरजअंदाज, बैठे रहे घर : गुरजिंदर
बादलों ने चार साल तक किया नरजअंदाज, बैठे रहे घर : गुरजिंदर

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : शिअद (बादल) की स्टेट कौंसिल के सदस्य, श्री मुक्तसर साहिब में जिला महासचिव, पंजाब लीगल सेल (शिअद) के महासचिव और स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य रह चुके गुर¨जदर ¨सह ने साथियों सहित सोमवार को शिरोमणि अकाली दल टकसाली का दामन थाम लिया। शिअद (टकसाली) के प्रधान रंजीत ¨सह ब्रह्मापुरा ने गुर¨जदर ¨सह और उनके साथियों को फाजिल्का के एक गुरुद्वारे में सिरोपे पहनाकर स्वागत किया और पार्टी में बराबर मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।

गुर¨जदर ने बताया कि उनके दादा संतोख ¨सह, पिता जगदेव ¨सह के बाद उनकी तीसरी पीढ़ी शिरोमणि अकाली दल (बादल) से जुड़ी आ रही। वह शिअद (बादल) की स्टेट कौंसिल के सदस्य, श्री मुक्तसर साहिब में जिला महासचिव भी रहे। इसके अलावा उन्हें पंजाब लीगल सेल (शिअद) का महासचिव का मान भी प्राप्त था। इसके बाद उन्हें शिअद (बादल) की स्टेट वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया। फिर पिछले चार सालों में जितनी बार भी वह सुखबीर बादल से मिलने के लिए गए, लेकिन वहां पर सुखबीर के अगल-बगल बैंकों और डायरियों वालों को देखा गया। सुखबीर उन्हें लगातार नजरअंदाज करते रहे हैं। 2014 में उन्होंने पार्टी तो नहीं छोड़ी, लेकिन सुखबीर बादल को इतना जरूर कह दिया था कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगे और चार वर्षो से घर पर ही बैठे रहे। इसके दौरान वह राजनीति में एक नए प्लेटफार्म का इंतजार करने लगे, जोकि उन्हें रंजीत ¨सह ब्रह्मापुरा के शिरोमणि अकाली दल टकसाली के प्रधान के नेतृत्व में मिला। उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि वह पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और शिकायत का कभी मौका नहीं देंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री रत्न ¨सह अजनाला, अमर पाल ¨सह बोनी और मनमोहन ¨सह सठियाला आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी