50 रुपये में करवाएं खाद्य पदार्थो की जांच

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : केंद्र मंत्रालय के निर्देशानुसार मोबाइल फूड टे¨स्टग वैन 2 फरवरी से 15 फरवरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 10:30 PM (IST)
50 रुपये में करवाएं खाद्य पदार्थो की जांच
50 रुपये में करवाएं खाद्य पदार्थो की जांच

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : केंद्र मंत्रालय के निर्देशानुसार मोबाइल फूड टे¨स्टग वैन 2 फरवरी से 15 फरवरी तक फाजिल्का जिले में रहेगी। दो फरवरी को डीसी मनप्रीत ¨सह सिविल अस्पताल से इस वैन को हरी झंडी दिखाकर गांवों और शहर के अलग-अलग हिस्सों की तरफ रवाना करेंगे। इस वैन की खासियत होगी कि कोई भी व्यक्ति 50 रुपये देकर किसी भी दूध और दूध से बने पदार्थो के अलावा और किसी भी पदार्थ की सैंपल जांच करवाकर मौके पर ही रिपोर्ट ले सकेगा। सहायक कमिश्नर फूड कमलप्रीत ¨सह ने बताया कि जिला स्तर पर वह और फूड सेफ्टी अफसर गगनदीप कौर इस वैन की निगरानी करेंगे। यह वैन फाजिल्का के शहरी हिस्सों और गांवों में शेड्यूल मुताबिक जाएगी। केंद्र मंत्रालय का मकसद है कि मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके लिए इस मोबाइल फूड टे¨स्टग वैन को लोगों के बीच ले जाकर प्रयोग में लाया जाएगा, जिससे लोगों को खाने-पीने वाली शुद्ध वस्तुओं की गुणवता बारे जानकारी दी जा सकेगी और उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि वे जिस दुकानदार से खाने-पीने वाले पदार्थ ले रहे हैं, क्या वे दुकानदार उन्हें मिलावटी सामान देकर उनके साथ धोखा तो नहीं कर रहे। ¨सह ने बताया कि पब्लिक का कोई भी व्यक्ति तेल, पानी, रिफाइंड, मसाले आदि किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच मौके पर ही करवा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मोबाइल फूड टे¨स्टग वैन का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

chat bot
आपका साथी