खुइयां सरवर थाने में बच्चों के लिए बनेगा चिल्ड्रन फ्रैंडली रूम

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : डीसी मनप्रीत ¨सह ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करके पुलिस स्टेशन ख

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:29 PM (IST)
खुइयां सरवर थाने में बच्चों के लिए बनेगा चिल्ड्रन फ्रैंडली रूम
खुइयां सरवर थाने में बच्चों के लिए बनेगा चिल्ड्रन फ्रैंडली रूम

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : डीसी मनप्रीत ¨सह ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करके पुलिस स्टेशन खुइयां सरवर में बच्चों के लिए चिल्ड्रन फ्रैंडली रूम बनाने पर चर्चा की। यहां अपराधिक मामलों में संलिप्त बच्चों को सिविल कपड़ों में सहानुभूति के साथ पेश आने वाले मुलाजिमों को तैनात किया जाएगा। डीसी ने जिला स्तरीय विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में पुलिस अधिकारियों को पुलिस हिरासत में बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया गया और कहा गया कि आम जनता को भी इसके बारे में शिक्षित किया जाएगा। खासतौर पर बच्चों के साथ सहानुभूति रखी जाए। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का इलाज किया जाना चाहिए। उनके कल्याण के लिए, खुइयां सरवर पुलिस स्टेशन में विशेष बच्चों के अनुकूल कमरे की स्थापना भी की जाएगी। जिला प्रशासनिक परिसर में इस बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों से जिले से जुड़े पुलिस स्टेशनों में बच्चों के कल्याण के लिए विशेष कमरे स्थापित करने के लिए कहा। इस मौके पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित कई अफसर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी