गीता भवन मंदिर में 166 जरूरतमंदों को बांटा राशन

श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर कमेटी की ओर से 166 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 03:15 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 03:15 PM (IST)
गीता भवन मंदिर में 166 जरूरतमंदों को बांटा राशन
गीता भवन मंदिर में 166 जरूरतमंदों को बांटा राशन

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर कमेटी की ओर से 166 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। गौशाला के पूर्व महासचिव सुभाष चंद्र बठला विशेष रूप से उपस्थित हुए।

कमेटी के प्रवक्ता पुरुषोत्तम सेठी ने बताया कि 166 जरूरतमंद परिवारों को आटा, घी, दालें, चाय, मिर्च, मसाले, नमक, तेल, साबुन, बिस्कुट वितरित किया। इसके साथ ही रोजाना डॉ. धर्मपाल वर्मा रोगियों की नि:शुल्क जांच भी करते हैं और दवाईयां भी उपलब्ध करवाते है। पीआरओ सेठी ने बताया कि तीन सितंबर को मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गई हैं। रंग बिरंगी लाइटों के साथ मंदिर को सजाया गया है। सोमवार शाम को मंदिर में श्री कृष्ण-राधा व अन्य देवी देवताओं की झांकियां निकाली जाएंगी। इस मौके पर प्रधान सु¨रद्र कुमार आहुजा, टेक चंद धूड़िया, अशोक सुखीजा, सतीश धूड़िया, नरेंद्र सचदेवा, सतीश सचदेवा, कृष्ण गुंबर, पप्पू धूड़िया, अशोक वाटस, हरीश मुंजाल, अंकुर नागपाल, संजय अनेजा, सुवर्षा कामरा, संदीप कटारिया, डा. धर्मपाल वर्मा, और पुरुषोत्तम बाघला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी