स्व. सीता रानी बनीं सोसायटी की 393वीं नेत्रदानी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 11 वर्षो से चलाए जा रहे नेत्रदान अभियान को अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 04:05 PM (IST)
स्व. सीता रानी बनीं सोसायटी की 393वीं नेत्रदानी
स्व. सीता रानी बनीं सोसायटी की 393वीं नेत्रदानी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 11 वर्षो से चलाए जा रहे नेत्रदान अभियान को अब काफी सहयोग मिल रहा है। अभियान के तहत लगभग डेढ़ माह में ग्रामीण आंचल से तीन मृतकों के नेत्रदान करवाए गए। मार्च में गांव अरनीवाला शेख सुभान के 11 वर्षीय बालक प्रेरित की मृत्यु होने पर उसके माता-पिता ने बालक के नेत्रदान करवाने के लिए इच्छा जाहिर की। इसी प्रकार एक दुर्घटना में सीमावर्ती गांव नूरशाह के 27 वर्षीय युवक जसवीर ¨सह की मृत्यु हो गई। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने भी नेत्रदान करने के लिए सहमति प्रकट की। इस पर स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस प्रशासन की सहमति से मृतक के नेत्रदान देर रात्रि करवाए गए। 13 व 14 मई की मध्यरात्रि को फाजिल्का से लगभग 30 किलोमीटर दूर मलोट उपमंडल के गांव पन्नीवाला फत्ता में सीता रानी की मृत्यु हो गई, जिस पर उनके पति मदन लाल, पुत्र राकेश कुमार व संबंधी पवन कुमार ने सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष शशिकांत, नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि जुनेजा व अजय कुमार मोनू से संपर्क कर मृतका सीता रानी के नेत्रदान करने की इच्छा प्रकट की। इस पर मृतका सीता रानी के नेत्र प्रत्यारोपण के लिए सुरक्षित कर लिए गए तथा उनका नाम नेत्रदानियों की सूचि में 393वें स्थान पर अंकित हो गया है।

chat bot
आपका साथी