वोटर सूचियों संबंधी कार्य एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक: डीसी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहली सितंबर से 31 अक्टूबर त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 03:26 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 03:26 PM (IST)
वोटर सूचियों संबंधी कार्य एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक: डीसी
वोटर सूचियों संबंधी कार्य एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक: डीसी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहली सितंबर से 31 अक्टूबर तक आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए वोटर सूचियों के संशोधन का काम किया जाना है। इस बारे में डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी मनप्रीत ¨सह ने बताया कि वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन पहली सितंबर 2018 को किया गया है। यह वोटर सूचियों जिला चुनाव कार्यालय, संबंधित मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसरों के कार्यालय और बूथ स्तर अफसरों के पास देखने के लिए उपलब्ध हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों की उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 साल या इससे अधिक है, वह अपने दावे/ऐतराज संबंधित मतदाता व सहायक मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर के कार्यालय या संबंधित बूथ स्तर अफसरों के पास पहली सितंबर से 31 अक्टूबर, 2018 तथ्य पेश कर सकते हैं। बूथ स्तर अफसर संबंधित बूथों की वोटर सूचियों में दर्ज इंदराजों को ग्राम सभाएं /लोकल बाडीज और मोहल्ला सुधार समितियों में आठ अगस्त 2018 और 15 सितंबर 2018 पढ़कर सुनाएंगे और स्पेशल मुहिम 9 सितंबर 2018 और 16 सितंबर 2018 को अपने पो¨लग स्टेशन पर उपस्थित रहकर दावे एतराज प्राप्त करेंगे। उन्होंने आम जनता और राजनीतिक पार्टियों को सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अनुसार वोटर सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म नंबर 6 समेत पासपोर्ट साईज फोटो, उम्र और रिहायश का सबूत और प्रवासी भारतीय द्वारा वोटर सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म नंबर 6-ए, नाम कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट इंदराज में किसी किस्म की संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 और विधान सभा चुनाव हलके में रिहायश बदली के लिए फार्म नंबर 8 वह भरकर दिए जा सकते है। डीसी ¨सह ने बताया कि जिले के तहत आते विधानसभा हलका 79-जलालाबाद के लिए एसडीएम जलालाबाद, विधानसभा हलका 80-फाजिल्का के लिए एसडीएम फाजिल्का, विधानसभा हलका एसडीएम, 81-अबोहर के लिए एसडीएम, 82-बल्लूआना के लिए जिला विकास और पंचायत अफसर बतौर मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर नियुक्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी