नाटक से लोगों को सफाई के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फाजिल्का फाजिल्का के वान बाजार के जैन चौक को कूड़ा डं¨पग स्टेशन से सुंदर चौक में तब्द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 10:55 PM (IST)
नाटक से लोगों को सफाई के लिए किया जागरूक
नाटक से लोगों को सफाई के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फाजिल्का

फाजिल्का के वान बाजार के जैन चौक को कूड़ा डं¨पग स्टेशन से सुंदर चौक में तब्दील करने वाली नगर कौंसिल ने सोमवार को अर्पण सोसायटी के साथ मिलकर एक नाटक के जरिए यहां के लोगों को सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए जागरूक किया। यह नाटक अर्पण वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा पेश किया गया। जिसमें फाजिल्का के एसडीएम सुभाष खटक, नगर कौंसिल अध्यक्ष राकेश धूड़यिा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

सबसे पहले नाटक पेश करते हुए सोसायटी के सदस्यों ने रोजाना लोगों द्वारा सड़क पर फैलाई जाने वाली गंदगी का ²श्य पेश किया। इसके बाद सोसायटी के सदस्यों ने नाटक के अंत में लोगों को जागरूक होने का आह्वान करते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। उक्त नाटक अर्पण सोसायटी के सदस्य अकाश, गौरव, रितेश मुंजाल, गौतम गुंबर, रमन नरूला, हैरी, रिया व स्माईल द्वारा पेश किया गया। इस मौके नाटक की प्रशंसा करते हुए एसडीएम सुभाष खटक ने कहा कि कलाकारों के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेश किया गया नाटक अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी को न समझते हुए घरों का कूड़ा कर्कट सड़कों पर या बाजार में किसी चौक पर फैला जाते हैं। लेकिन इसके चलते एक तो उक्त चौक पर सारा दिन बदबू आती रहती है, दूसरा भूख के चलते यहां बेसहारा मवेश मंडराते रहते हैं। जोकि लड़ते हुए किसी के लिए भी खतरा बन सकते हैं। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वह सफाई अभियान के साथ जुड़ते हुए शहर को साफ सुथरा बनाने में कौंसिल व प्रशासन का सहयोग करे। वहीं कौंसिल अध्यक्ष राकेश धूड़यिा ने कहा कि जैन चौक पर हर समय कूड़े के ढेर लगे रहते थे, जिस पर कौंसिल ने उक्त चौक को साफ करवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अब लोगों को भी इस संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चौक पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए और न ही किसी को फेंकने दे। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता। इसलिए लोग कौंसिल का अधिक से अधिक साथ दे, ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके। इस मौके एसडीएम ने अर्पण सोसायटी को सहयोग के रूप में 21 सौ व कौंसिल अध्यक्ष धूड़यिा ने 51 सौ रूपये देने का ऐलान किया। साथ ही लायंस क्लब विशाल ने यहां लेबर के बैठने के लिए तीन बैंच देने का ऐलान भी किया। सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में यहां पौधे लगाकर चौक को हराभरा बनाया जाएगा। इस मौके कौंसिल के ईओ सुखदेव ¨सह, सेनेट्री इंस्पेक्टर नरेश खड़ा, जगदीप अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी