विद्यार्थियों ने फादर्स डे मनाते दिए भावुक संदेश

गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के एमडी जगजीत सिंह बराड़ के निर्देश पर विद्यार्थियों ने फादर्स डे मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:01 PM (IST)
विद्यार्थियों ने फादर्स डे मनाते दिए भावुक संदेश
विद्यार्थियों ने फादर्स डे मनाते दिए भावुक संदेश

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गाडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के एमडी जगजीत सिंह बराड़ के निर्देश पर विद्यार्थियों द्वारा सुरक्षात्मक तरीके से आनलाइन फादर्स डे मनाते हुए अपने पिता के प्रति स्नेह व सम्मान व्यक्त किया। स्कूल इंचार्ज अभिलेख शर्मा ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट द्वारा रविवार को फादर्स डे पर करवाई गई आनलाइन एक्टीविटी में बच्चों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा कविताएं, चार्ट मेकिग व ड्राइंग तथा स्लोग्न के जरिए अपने पिता के बारे में विचार रखते हुए उन्हें नमन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने पिता के साथ फोटो खिंचवाते हुए एक पिता चाहे दुनिया को दिखने में बहुत कठोर होता है लेकिन भीतर से उतना ही कोमल होता है। एक पिता अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिये अपना पूरा जीवन दांव पर लगा देता है। इस मौके विद्यार्थियों को फादर्स डे की बधाई देते हुए डायरेक्टर जगजीत सिंह बराड़ ने कहा कि खुदा ने बच्चों की सुरक्षा व उनके भविष्य को सुनहरी बनाने के लिये दुनिया पर फरिश्ते के रूप में पिता भेजा है, जो हमेशा ही अपने बच्चों के हितों का संरक्षण देता है और कभी भी किसी चीज की कमी नहीं आने देता। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

इस मौके पर प्रि. लखविद्र कौर बराड़ ने कहा कि हम सबको अपने माता पिता का सदैव सम्मान करना चाहिए क्योंकि पिता वो अनमोल हीरा है जिसकी चाहत हर किसी को होती है। उन्होंने कहा कि एक पिता अपने बच्चों को कभी भी कोई कमी नहीं आने देता। एक पिता ही है जो खुद भूखे रहकर भी अपने बच्चों को भूखे नहीं रहने देता। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दिखाई वहीं कार्यक्रम के आयोजन में समूह स्टाफ का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी