किसानों ने लगाया जाम दो घंटे फंसे रहे लोग

किसान संगठनों की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में वीरवार को सादुलशहर के नजदीक अबोहर-हनुमानगढ़ रोड़ पर दो घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया जिससे राहगीरों को काफी समय तक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:37 PM (IST)
किसानों ने लगाया जाम दो घंटे फंसे रहे लोग
किसानों ने लगाया जाम दो घंटे फंसे रहे लोग

संवाद सहयोगी, अबोहर : किसान संगठनों की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में वीरवार को सादुलशहर के नजदीक अबोहर-हनुमानगढ़ रोड़ पर दो घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया, जिससे राहगीरों को काफी समय तक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान ग्रामीण किसान मजदूर समिति के ब्लाक अध्यक्ष शिवप्रकाश सहारण ने बताया कि चक्काजाम पूरे देश के किसान संगठनों का सामूहिक था, जिसमें लग अलग जगह किसानों ने सड़को पर बैठकर केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का वरोध किया व किसानों से आह्वान किया कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों का हौसला मजबूत करें व गंगानगर जिले के किसान भी बड़ी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे। भाखड़ा किसान सघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ढिल्लों ने बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार ने अगर किसानों की समस्या का हल नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा व गांवों में जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। वहीं माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी ने बताया कि आंदोलन को लेकर आगामी रूपरेखा में पूरे देश में 5 दिसंबर को प्रत्येक गांव शहर में प्रधानमंत्री मोदी के पुतले फूंक किसान अपना विरोध जताएंगे। आंदोलन में सादुलशहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जसवंत सिंह ढिल्लों, किसान नेता सुरेंद्र सिंह बराड़, युवा किसान नेता नवजोत चहल, सुखदेव सिंह बराड़, रणधीर सिंह बराड़, गुरमेल सिंह, हरदेव सिंह, राजेश खीचड़, राकेश सहारण, दीपक कुमार शामिल थे ।

अबोहर निवासी विनोद कुमार व बल्लुआना से सुनील कुमार ने बताया कि वह राजस्थान में किसी कार्य के लिए जा रहे थे लेकिन सादुलशहर के निकट किसानों द्वारा चक्का जाम के कारण वह दो घंटे फंसे रहे।

chat bot
आपका साथी