जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बना बैंकों से लोन ले की ठगी

नगर थाना पुलिस ने बैंकों के जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बनाकर रुपये लेकर जमीन कुर्क करवाने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:27 AM (IST)
जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बना बैंकों से लोन ले की ठगी
जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बना बैंकों से लोन ले की ठगी

संवाद सूत्र, जलालाबाद : नगर थाना पुलिस ने बैंकों के जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बनाकर रुपये लेकर जमीन कुर्क करवाने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। चक्क सैदोके सर्किल पटवारी प्रेम प्रकाश ने शिकायत दी कि गांव चक्क सैदोके जगसीर सिंह ने अलग-अलग बैंकों से 13 लाख व जगविद्र सिंह ने 18 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ था। यह कर्ज बैंकों को वापस न करने पर बैंक की तरफ से दोनों को डिफ्लाटर घोषित कर दिया। इसके बाद जगसीर सिंह व जगविद्र सिंह ने साजिश के तहत बैंकों से लिए कर्ज के जाली क्लीयरेंस सर्टिफिकेट तैयार करवाए व बैंक के पास पड़ी जमीन का खाता निल कर करवा लिया था। जगसीर सिंह व जगविद्र सिंह ने माल विभाग के कर्मचारियों को धोखे में रखकर सरकारी बैंकों के साथ ठगी मारने की नियत से जाली क्लीयरेंस तैयार करवाए। जांच अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने जगसीर सिंह व जगविद्र सिंह के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी