आढ़तियों ने दुकानें बंद रख दिया किसानों को समर्थन

कृषि विधेयक को लेकर किए गए बंद के आह्वान पर जहां विभिन्न किसान यूनियनों की ओर से चक्का जाम कर रोष जताया गया वहीं शहर की अनेक व्यापारिक संस्थाओं ने भी अपने कारोबार बंद रखकर किसानों का समर्थन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
आढ़तियों ने दुकानें बंद रख दिया किसानों को समर्थन
आढ़तियों ने दुकानें बंद रख दिया किसानों को समर्थन

संवाद सहयोगी, अबोहर : कृषि विधेयक को लेकर किए गए बंद के आह्वान पर जहां विभिन्न किसान यूनियनों की ओर से चक्का जाम कर रोष जताया गया वहीं शहर की अनेक व्यापारिक संस्थाओं ने भी अपने कारोबार बंद रखकर किसानों का समर्थन किया।

पंजाब बंद के दौरान आढतिया एसोसिएशन व पंजाब पेस्टीसाइड सीडस एवं फर्टीलाईजर एसोसिएशन ने मंडी नंबर 1 स्थित राकेश कलानी की दुकान पर एकत्र होकर इस बंद को अपना समर्थन देते हुए कारोबार पूरी तरह से ठप्प रखा। इस मौके पर आढ़तिया एसो प्रधान अनिल नागौरी, पेस्टीसाइज्ट फर्टीलाइजर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राकेश कलानी, अशोक सिगला, महावीर सियाग, सतपाल तरमाला, राम निवास यादव, नरेश गर्ग, अश्विनी सेतिया, प्रदीप तनेजा, बंटी गोयल, उदित पेड़ीवाल, राजा नागपाल, सुभाष गांधी, राहुल सिगला, राकेश नागोरी, ओम धमीजा, साहिल पेड़ीवाल, मनोज गर्ग, मनु जिदल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। आढ़तियों व पेस्टीसाइज्ड विक्रेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी बिल पारित कर देश की किसानी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है, इससे केवल किसान ही नहीं बल्कि आढती, व्यापारी, मजदूर व आम वर्ग भी प्रभावित होगा।

chat bot
आपका साथी