ज्याणी ने रेलवे क्रॉसिग के दुकानदारों की सुनी समस्याएं

फाजिल्का में रेलवे क्रॉसिग पर बने अंडरब्रिज के आसपास रहने वाले दुकानदारों की दुख तकलीफों को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने उनके बीच जाकर सुना।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:39 AM (IST)
ज्याणी ने रेलवे क्रॉसिग के दुकानदारों की सुनी समस्याएं
ज्याणी ने रेलवे क्रॉसिग के दुकानदारों की सुनी समस्याएं

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : फाजिल्का में रेलवे क्रॉसिग पर बने अंडरब्रिज के आसपास रहने वाले दुकानदारों की दुख तकलीफों को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने उनके बीच जाकर सुना। यहां के दुकानदार काफी दिनों से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सेठी से बार बार मिलकर यहां समस्याएं हल करवाने के लिए कह रहे थे। जिसके चलते सोमवार को पूर्व अध्यक्ष सेठी द्वारा पूर्व मंत्री ज्याणी को साथ लेकर वहां का निरीक्षण किया व लोगों के रूबरू करवाकर उनकी समस्याओं से अवगत करवाया।इस मौके मार्केट के दुकान विनोद कवातड़ा, डा रंगीला, सीता राम, कमल प्रजापति, ओम प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, गुरमीत सिंह, अश्वनी ग्रोवर, राम चंद सचदेवा, राजेश वढेरा, पूर्ण, सोनू जुलाहा ने बताया कि अंडरब्रिज बनने के बाद से हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, न तो यहां पर दोनों तरफ सडकें बनाई जा रही हैं, पूरे बाजार में धूल मिट्टी उड़ती रहती है जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अंडरब्रिज के दोनों ओर आवाजाही के लिए नगर परिषद द्वारा रोड का निर्माण किया जाना है वह भी अधर में लटका हुआ है, जिससे ट्रैफिक की समस्या भी काफी है। उन्होंने बताया कि इस बाबत हम सभी दुकानदार मिलकर नगर परिषद ईओ व प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सार नहीं ले रहा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ज्याणी ने सभी दुकानदारों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह इस बाबत नगर परिषद ईओ से मिलकर सभी समस्याओं के समाधान के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर सड़के भी बनाई जाएगी, अंडरब्रिज में डिवाइडर बनाकर वन वे किया जाएगा ताकि दुघटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक यहां पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता तब तक यहां पर पानी के टैंकरों द्वारा छिड़काव करवाया जाएगा ताकि धूल मिट्टी न उड़े। उन्होंने सभी दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। इस मौके उनके साथ मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन डा. रमेश वर्मा, पार्षद रमेश कटारिया, पार्षद बलबीर सिंह, पार्षद जगदीश बसवाला, निजी सचिव बलजीत सहोता व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी