नवनियुक्त पटवारियों के ट्रेनिग पीरियड को परख काल में शामिल करने की मांग

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील अबोहर के समस्त पटवारियों की बैठक तहसील प्रधान चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 04:32 PM (IST)
नवनियुक्त पटवारियों के ट्रेनिग पीरियड को परख काल में शामिल करने की मांग
नवनियुक्त पटवारियों के ट्रेनिग पीरियड को परख काल में शामिल करने की मांग

संवाद सहयोगी, अबोहर : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील अबोहर के समस्त पटवारियों की बैठक तहसील प्रधान चंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा गया।

प्रधान चंद्र कुमार ने बताया कि सरकार से मांग की गई कि वर्ष 2017 में माल विभाग में नियुक्त हुए पटवारियों का तीन साल का समय 30 अप्रैल 2020 को पूरा हो गया है, इन नवनियुक्त पटवारियों का ट्रेनिग पीरियड परख काल समय में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेनिग पीरियड को परख काल समय में नहीं गिना जाता तो यह समय लगभग पांच साल का बन जाता है। इतने लंबे समय में कम वेतन में घर का गुजारा करना बहुत मुश्किल है।

मांगें न मानने की सूरत में यूनियन ने संघर्ष करने की चेतावनी दी और कहा कि पटवारी अपना पूरा कामकाज बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर जिला महासचिव प्रेम कुमार, परमजीत सिंह, राम, प्यारा सिंह, मनिदर सिंह, राम स्वरूप, सुखवीर सिंह, कुलदीप सिंह, अश्वनी कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी