वोट मांगने वालों से मांगें विकास का हिसाब : संदीप

गांव तूतवाला से टकसाली भाजपा समर्थक परमजीत सिंह फुम्मन सिंह करनैल सिंह मनजीत सिंह गुरबक्श सिंह अमरीक सिंह बलजीत सिंह व टकसाली अकाली जसविदर सिंह सहित अनेकों परिवारों ने कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:04 PM (IST)
वोट मांगने वालों से मांगें विकास का हिसाब : संदीप
वोट मांगने वालों से मांगें विकास का हिसाब : संदीप

संस, अबोहर : गांव तूतवाला से टकसाली भाजपा समर्थक परमजीत सिंह, फुम्मन सिंह, करनैल सिंह, मनजीत सिंह, गुरबक्श सिंह, अमरीक सिंह, बलजीत सिंह व टकसाली अकाली जसविदर सिंह सहित अनेकों परिवारों ने कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गांव तूतवाला में करीब 2.70 करोड़ की लागत से वाटरव‌र्क्स प्रोजेक्ट, सीवरेज, खड़वंजा, वालीबॉल ग्राउंड, पार्क, धर्मशाला का कार्य, करीब 9.48 करोड़ की लागत से दौलतपुरा माइनर का कार्य, करीब 33 लाख से 489 परिवारों के बिजली बिल माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उनके पास वोट मांगने आता है उनसे भी हिसाब किताब जरुर मांगे।

कांग्रेस की सरकार से नहीं सुरक्षा की कोई उम्मीद : नारंग संस, अबोहर : भाजपा विधायक अरुण नारंग ने कहा कि पांच साल में करीब विधानसभा के 14-15 सेशन हुए, जिसमें अबोहर व पंजाब के करीब 100 मुद्दों पर सवाल उठाए जिसमें 33 मुद्दों पर असर हुआ।

विधायक नारंग ने बताया कि सबसे अहम मुद्दा उन्होंने अमृत योजना के तहत कार्य शुरू करने का उठाया। इसके अलावा पशुओं की समस्या, हड्डारोडी, सरकारी अस्पताल में डाक्टरों की कमी, पीएचसी किल्लियांवाली, पंजकोसी के स्कूल समेत सरकारी स्कूलों में कमरों की कमी, स्कूल को अपग्रेड करने के अलावा पट्टी बिल्ला व दलबीरखेड़ा में वाटर व‌र्क्स के अलावा जमीनी पानी के गिर रहे स्तर, नहरों के निर्माण इत्यादि का मुद्दा उठाया, जिसके बाद 60 करोड़ रुपये जारी हुए। शहर में इंडस्ट्री लगाने के लिए भी कांग्रेस के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से बातचीत की थी क्योंकि यह प्रोजेक्ट केंद्र सीधे नहीं लगाती, राज्य के साथ मिलकर लगाए जाते हैं लेकिन राज्य सरकार ने इस पर गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब शहर में सबसे बड़ा मुद्दा लोगों को दहशत के माहौल से बाहर निकालने का है। उन्होंने मलोट कांड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस राज्य की सरकार अपने एक विधायक की सुरक्षा नहीं कर पाई व अब एक पीएम की सुरक्षा पर जानबूझ कर साजिश रची गई। उस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

chat bot
आपका साथी