हाथ हिलाते ही ऑन हो जागए की कमरे की लाइट

एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के दो छात्रों ने कोरोना के संकट से बचने के लिए एक स्मार्ट डस्टबिन व स्मार्ट लाइट ऑन-ऑफ यंत्र बनाकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 03:31 PM (IST)
हाथ हिलाते ही ऑन हो जागए की कमरे की लाइट
हाथ हिलाते ही ऑन हो जागए की कमरे की लाइट

संवाद सहयोगी, अबोहर : एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के दो छात्रों ने कोरोना के संकट से बचने के लिए एक स्मार्ट डस्टबिन व स्मार्ट लाइट ऑन-ऑफ यंत्र बनाकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया है।

नौवीं कक्षा के छात्र असीम व पांचवीं कक्षा के छात्र परम जो कि दोनों भाई हैं ने बताया कि कोविड-19 वायरस प्लास्टिक की सतह पर बहुत लंबे समय तक ठहरता है और अक्सर कमरे की लाइट को ऑन ऑफ करने के लिए हमें बार-बार हाथ लगाना पड़ता है इस समस्या के निराकरण के लिए सीआइआर सेंसर की सहायता से इस यंत्र तैयार किया गया है, जैसे ही आप कमरे में प्रवेश करेंगे व हवा में हाथ हिलाते ही कमरे की लाइट स्वत: ही जल उठेगी व जैसे ही आप कमरे से बाहर निकलेंगे कमरे की लाइट स्वत बंद हो जाएगी। आपको बिजली के किसी भी बटन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं होगी, इस तरह हम कोरोना वायरस के संक्रमण से नि•ात पा सकते हैं।

कदमों की आहट से खुलेगा डस्टबिन का ढक्कन

स्मार्ट डस्टबिन की बात करते हुए असीम व परम ने बताया कि इस स्मार्ट डस्टबिन के पास जैसे ही कोई व्यक्ति कुछ वेस्टेज उस में डालने के लिए उसके पास जाएगा दूरी और आवा•ा को भांपते हुए उसका ढक्कन अपने आप ही खुल जाएगा। वेस्ट्ज को डस्टबिन में डालने के बाद उसका ढक्कन खुद ब खुद बंद हो जाएगा। इस तरह किसी भी संक्रमित जगह को छूने से बचा जा सकता है।

अल्ट्रा सोनिक सेंसर से इजाद किया यंत्र, संक्रमण से बचाने में होगा सहायक

इस तकनीक को इजाद करने वाले छात्रों ने कहा कि अल्ट्रा सोनिक सेंसर की सहायता से इस यंत्र को तैयार किया गया है। असीम व परम ने कहा कि विद्यालय की अटल टिकरिग लैब में विज्ञान विभाग के शिक्षकों की देखरेख व दिशा-निर्देशों पर उन्होंने कई नई खोजों को सीखा व अपनी बुद्धिमता को आंकते हुए कई नई खोजों पर भी हाथ अ•ामाया।

प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष ने की बच्चों की सराहना

प्रिसिपल स्मिता शर्मा, विज्ञान विभागाध्यक्षा अंजना सेतिया ने दोनों विद्यार्थियों के इस श्रेष्ठ प्रयास की सराहना करते व भविष्यगत शुभकामनाएं देते हुए उनके अभिभावकों व समूह स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी