लोगों को जागरूक करने के लिए कौंसिल ने नौ टीमें भेजी

अलग-अलग हिस्सों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सफाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:23 PM (IST)
लोगों को जागरूक करने के लिए कौंसिल ने नौ टीमें भेजी
लोगों को जागरूक करने के लिए कौंसिल ने नौ टीमें भेजी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए नगर कौंसिल की टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सफाई की जा रही है। वहीं लोगों को कोविड महामारी के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। यह जानकारी कार्यकारी अधिकारी रजनीश कुमार ने नगर कौंसिल फाजिल्का से कोरोना योद्धाओं की नौ टीमों को रवाना करते हुए दी।

ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि इन टीमों के 100 के करीब कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल के अधिकारियों की निगरानी में शहर के 25 वार्ड को कवर करने के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं, जिनके द्वारा प्रचार सामग्री के साथ लोगों को मिशन फतेह जागरूकता मुहिम से अवगत करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिशन फतेह मुहिम लोगों की, लोगों द्वारा और लोगों के लिए है। इस मौके पर नगर कौंसिल के स्टाफ ने कार्यकारी अधिकारी रजनीश कुमार को कोरोना योद्धाओं के तौर पर बैज लगाकर सम्मानित किया।

इस दौरान अच्छी सेवाएं निभाने वाले दफ्तरी स्टाफ व सफाई सेवकों को कार्यकारी अधिकारी ने कोरोना योद्धाओं के तौर पर बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा, फायर अफसर बलीश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी