ठेका आधारित हेल्थ वर्करों को रेगुलर करने की उठाई मांग

रेगुलर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने मांगों को लेकर विधायक अरूण नारंग को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 03:33 PM (IST)
ठेका आधारित हेल्थ वर्करों को रेगुलर करने की उठाई मांग
ठेका आधारित हेल्थ वर्करों को रेगुलर करने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, अबोहर : स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे ठेका आधारित मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों तथा रेगुलर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने मांगों को लेकर विधायक अरूण नारंग को मांगपत्र सौंपा।

हेल्थवर्करों ने मुख्यमंत्री के नाम पर विधायक को सौंपे मांगपत्र में कहा कि वे लगातार स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री पंजाब को मांगपत्र भेज रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इससे पता चलता है कि कोविड-19 के दौरान प्रथम श्रेणी में काम करने वाले कर्मचारियों की तरफ पंजाब सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

वर्करों की मुख्य मांगें, ठेका आधारित हेल्थ वर्करों को रेगुलर किया जाए, खाली पदों पर रेगुलर भर्ती की जाए, नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल का प्रोबेशन पीरियड 3 साल से घटा कर 2 साल किया जाए। यदि स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द हल नहीं किया गया तो वे संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मात्र प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है, इनकी मांगों को अनदेखा करना निदनीय है। सरकार को इनकी मांगों को प्राथमिकता देकर हल करना चाहिए। इस मौके पर हेल्थ वर्कर राजिद्र कौर, मीनू रानी, प्रदीप कौर एएनएम सीएचसी, भरत सेठी, जतिद्र कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी