चाइल्ड लाइन ने दो नाबालिग बच्चियों को उनके परिवार को मिलाया

चाइल्ड लाइन फाजिल्का टीम ने बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट मनोज त्रिपाठी व जसवीर कौर के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके आदेश से परिवार के सुपुर्द किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 10:20 PM (IST)
चाइल्ड लाइन ने दो नाबालिग बच्चियों को उनके परिवार को मिलाया
चाइल्ड लाइन ने दो नाबालिग बच्चियों को उनके परिवार को मिलाया

संवाद सूत्र, फाजिल्का/अबोहर : चाइल्ड लाइन 1098 फाजिल्का को रेलवे स्टेशन अबोहर से जीआरपी पुलिस को गश्त के दौरान मिली दो नाबालिग बच्चियों को चाइल्ड लाइन फाजिल्का टीम ने बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट मनोज त्रिपाठी व जसवीर कौर के द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके आदेश से परिवार के सुपुर्द किया गया। चाइल्ड लाइन फाजिल्का के जिला को-आर्डीनेटर फूल चंद ने बताया कि 17 फरवरी को रात करीब 9 बजे जीआरपी थाना रेलवे स्टेशन अबोहर ने चाइल्ड लाइन को जानकारी दी कि रेलवे प्लेटफार्म पर दो नाबालिग बच्चियां मिली है। जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गांव पट्टी सदीक की रहने वाली हैं और दोनों जुड़वा बहने हैं। उन्होंने अपना नाम रवीना व मीना और पिता का नाम बाबू लाल बताया। उन्होंने बताया कि आज सुबह वह दोनों घर पर बिना बताए दिल्ली अपनी बहन के घर जाने के लिए आए थे। जिसके बाद टीम द्वारा चौंकी पट्टी सदीक की मदद से बच्चियों के परिवार से संपर्क कर बच्चियों की सूचना दी। जिसके बाद बच्चियों का मेडिकल करवाकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। अगले दिन चाइल्ड लाइन टीम द्वारा गांव पट्टी सदीक के सरपंच सतपाल से संपर्क कर बच्चियों के परिवार को फाजिल्का भेजने के लिए कहा तो नंबरदार सिमर सिंह, पंचायत सदस्य नायब सिंह, बच्चियों की मां सुनीता बच्चियों को लेकर फाजिल्का पहुंचे। जिन्हें चाइल्ड लाइन टीम सदस्य धर्मवीर, अंकित व लखविद्र कौर द्वारा सहित बच्चियों के बाल कल्याण समिति फाजिल्का के सामने पेश किया गया। समिति द्वारा बच्चियों के परिवार के दस्तावेजों की जांच सही पाए जाने पर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार बच्चियों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी