सांड ने रेहड़ी वाले को पटक कर किया घायल

शहर में लावारिस पशुओं का आंतक बढ़ना लगा है दो दिन में सुनील सिनेमा मार्केट के पास लावारिस सांडों ने दो लोगों को पटकर कर घायल कर दिया। सुनील सिनेमा के निकट मार्केट कमेटी की पुरानी जगह के पास बने कचरा डंप पर लावारिस का जमावड़ा लगा रहता है जो इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को घायल भी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:26 PM (IST)
सांड ने रेहड़ी वाले को पटक कर किया घायल
सांड ने रेहड़ी वाले को पटक कर किया घायल

संस, अबोहर : शहर में लावारिस पशुओं का आंतक बढ़ना लगा है, दो दिन में सुनील सिनेमा मार्केट के पास लावारिस सांडों ने दो लोगों को पटकर कर घायल कर दिया। सुनील सिनेमा के निकट मार्केट कमेटी की पुरानी जगह के पास बने कचरा डंप पर लावारिस का जमावड़ा लगा रहता है जो इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को घायल भी कर रहे हैं।

शनिवार को फूल मार्केट के निकट एक सांड ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से पटककर घायल कर दिया था। बाजार नंबर 4 के निकट बने टैंपो स्टेंड के पास रेहड़ी लगाने वाला हरीराम नामक व्यक्ति रेहडी लगाकर खड़ा था तो एक सांड ने उसे पटक कर घायल कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

सड़क हादसे का आरोपित 10 साल बाद भगोड़ा करार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर :

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत कारण बने जिला जालंधर के वाहन चालक को अदालत से बार बार गैर हाजिर रहने पर करीब 10 साल बाद भगोड़ा घोषित कर दिया गया । कस्बा लोहिया के रहने वाले अमन सद्दी नाम के आरोपित के खिलाफ एक ओर धारा जोड़ने के सब डिवीजन जीरा अदालत ने पुलिस को आदेश जारी किए हैं । थाना मक्खू में आरोपित के खिलाफ 22 मई 2011 के दौरान सड़क हादसे के बाद धारा 304ए समेत अन्य धाराओं के चलते पर्चा दर्ज किया गया था। पुलिस की तरफ से जीरा अदालत में सम्मन दिए जाने के बाद आरोपित गैर हाजिर चला आ रहा था ।

थाना मक्खू के एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जीरा अदालत के एसडीजेएम लवदीप हुंदल ने अमन सद्दी नामक आरोपित को बार बार तारीख से गैर हाजिर रहने पर भगोड़ा घोषित किया है । पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 174ए ओर जोड़ दी है और उसे काबू करने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी