टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए प्रशासन व विभाग तैयार

पंजाब सरकार ने टिड्डी दल के हमले को लेकर कृषि विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:13 AM (IST)
टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए प्रशासन व विभाग तैयार
टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए प्रशासन व विभाग तैयार

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : कोरोना संकट के बीच

पंजाब सरकार ने टिड्डी दल के हमले को लेकर कृषि विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है। कृषि विभाग भी लगातार टिड्डी दल के हमले को लेकर अपनी नजर बनाए हुए है। फाजिल्का जिले में इस साल चार बार टिड्डी दल दस्तक दे चुका है। टिड्डी दल ने सबसे ज्यादा नुकसान फरवरी माह में किया, लेकिन तब भी विभाग ने दिन रात स्प्रे करके एक दिन के भीतर टिड्डी दल को मार गिराया। जिले में अब तक टिड्डी दल का ज्यादा प्रकोप गांव बारेकां व रूपनगर में देखने को मिला। क्योंकि यह गांव सरहद के साथ लगते हैं और पहला हमला इसी तरफ से ही होता रहा है। इसलिए कृषि विभाग लगातार यहां के किसानों, पटवारी व अन्य लोगों के साथ संपर्क बनाए हुए है। डीसी ने बैठक कर दिए यह आदेश

बीती दिनी टिड्डी दल के हमले को लेकर हुई बैठक में डीसी अरविंद पाल सिंह संधू ने कृषि विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा। इसके साथ ही हिदायत की कि वह टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्प्रे पंपों, मशीनरी, पानी व दूसरे साधनों के पहले से ही प्रबंध पुख्ता रखें। किसानों को टिड्डी दल के हमले के बारे में पहले से ही सूचित किया जाए।

हमले से निपटने के लिए चार टीमें मुस्तैद

टिड्डी दल के संभावित हमले को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार्डर एरिया के गांवों में पहले से टीमें तैनात की है। राजस्थान कृषि विभाग के साथ संपर्क करने से पता लगा है कि टिड्डी दल का समूह हनुमानगढ़ और संघरियां के बीच के गांवों में है, जिसको कंट्रोल करने के लिए टीमें कार्रवाई कर रही हैं। मुख्य कृषि अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया जिला स्तर पर टिड्डी दल के संभावित हमले से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर चार टीमें तैनात की गई हैं। विभाग के पास अपेक्षित मात्रा में कीटनाशक और स्प्रे मौजूद हैं। विभाग है तैयार: मंजीत बराड़

मुख्य कृषि अधिकारी मंजीत सिंह बराड़ ने कहा कि टिड्डी दल पर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है। फिलहाल अभी टिड्डी दल का हमला नहीं हुआ। लेकिन फिर भी उन्होंने गांवों में किसानों को अपने यंत्र तैयार रखने के लिए कह दिया है। सूचना मिलने पर तुरंत ही टिड्डियों के खात्मे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी