मारपीट के बाद लापता हुई महिला, वीडियो वायरल

अबोहर : गांव गोबिंदगढ़ निवासी एक महिला के साथ गांव के ही कुछ व्यक्तियों व महिलाओं द्वारा मारपीट करने के बाद पीड़ित महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने सोमवार को सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर महिला का पता लगाने व उसके साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की घटना की वीडियो भी वायरल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:21 PM (IST)
मारपीट के बाद लापता हुई महिला, वीडियो वायरल
मारपीट के बाद लापता हुई महिला, वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी, अबोहर : गांव गोबिंदगढ़ निवासी एक महिला के साथ गांव के ही कुछ व्यक्तियों व महिलाओं द्वारा मारपीट करने के बाद पीड़ित महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने सोमवार को सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर महिला का पता लगाने व उसके साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की घटना की वीडियो भी वायरल हुई है।

लापता महिला मूर्ति देवी पत्नी साधूराम की बेटी ममता पुत्री ने बताया कि रविवार को उसकी मा गांव में बने कृष्णा मंदिर में गई थी। मंदिर में पहले से ही जगदीश कुमार व पप्पू राम मौजूद थे। जब उसकी माता कुछ समय बाद मंदिर से बाहर आई तो गांव की कुछ महिलाओं व व्यक्तियों ने उसकी मां पर कथित आरोप लगाते हुए उससे मारपीट की जिसके बाद से वह लापता हो गई, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। ममता ने गांव के ही मारपीट करने वाले लोगों पर उसकी मां को बंधक बनाने व गायब करने के कथित आरोप लगाए हैं।

उधर, मंदिर के सेवादार पप्पू राम ने पुलिस को बताया कि वह मंदिर का सेवादार है और पिछले कई वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहा है। अक्सर ही उसके मंदिर के बाहर कुछ युवक महिलाओं को परेशान करते हैं जिस पर उसने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। पप्पू ने बताया कि मूर्ति देवी मंदिर में उससे पैसे उधार लेकर वापस जा रही थी तो मंदिर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उससे मारपीट की। थाना प्रभारी संजीव सेतिया ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बयान लेकर गहनता से जांच की जाएगी जो भी आरोपी पाया जाएगा उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी