'नाम होना चाहिदा ए' नाटक को मिला तृतीय पुरस्कार

अबोहर : नाट्य संस्था नटरंग अबोहर ने श्री महाशक्ति कला मंदिर बरनाला में 41वें अखिल भारतीय नाट्य मुकाबले में कई पुरस्कार जीते। नटरंग अबोहर ने प्रतियोगिता में गुरविंद्र ¨सह के लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक 'नाम होना चाहिदा ए' की शानदार प्रस्तुति की, जिसे 12 नुक्कड़ नाटकों में से तृतीय सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:31 PM (IST)
'नाम होना चाहिदा ए' नाटक को मिला तृतीय पुरस्कार
'नाम होना चाहिदा ए' नाटक को मिला तृतीय पुरस्कार

जागरण संवाददाता, अबोहर : नाट्य संस्था नटरंग अबोहर ने श्री महाशक्ति कला मंदिर बरनाला में 41वें अखिल भारतीय नाट्य मुकाबले में कई पुरस्कार जीते। नटरंग अबोहर ने प्रतियोगिता में गुरविंद्र ¨सह के लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक 'नाम होना चाहिदा ए' की शानदार प्रस्तुति की, जिसे 12 नुक्कड़ नाटकों में से तृतीय सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया। इनाटक विषय को सर्वश्रेष्ठ विषय का पुरस्कार प्राप्त हुआ। कलाकार कश्मीर लूना व गुरविंद्र ¨सह बेहतरीन कलाकार चुने गए। प्रतियोगिता में हनी उतरेजा के निर्देशित माइम 'माता-पिता का आदर' विषय पर पेश की गई, जिसे तृतीय सर्वश्रेष्ठ माइम व इसके संगीत के लिए हनी उतरेजा को सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार भी मिला। प्रतियोगिता के दौरान साहिद नदीम द्वारा लिखित व हनी उतरेजा द्वारा निर्देशित पंजाबी नाटक 'अन्नी माई दा सुपना' व नाटक के कलाकार संदीप शर्मा गोरा के किरदार रंगू दादा को भी काफी सराहना मिली। टीम इंचार्ज भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि नटरंग के कलाकार पिछले करीब 17 वर्षों से नाटक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और हर वर्ष अबोहर के लिए कोई न कोई पुरस्कार अवश्य जीत कर लाते हैं।

संस्था के निर्देशक विकास बत्रा व प्रेस सचिव संजय चानना ने बताया कि टीवी और इंटरनेट के जमाने भी नटरंग के कलाकार रंगमंच का विस्तार कर रहे हैं और इस बार नटरंग के दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना विशेष योगदान दिया। जिनमें सुखदीप ¨सह भुल्लर, वैभव अग्रवाल, पवन कुमार आशीष सिडाना, गुलजिंद्र कौर, ममता कौर, पूजा, अमृतपाल, दमन ¨सह, तुषार सेठी, पुलकित कालड़ा, राघव तनेजा, जसप्रीत ¨सह, रमिन्द्र जीत ¨सह भट्टी, आदि शामिल थे। नाटकों के लिए गुरजंट बराड़, कुलजीत भट्टी, राजू ठठई, पुनीत वाट्स, सुनील वर्मा, संजीव गिल्होत्रा, अनिकेत उतरेजा व मोहित कालड़ा आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया। निर्देशक विकास बत्रा ने पूरी टीम की कड़ी मेहनत व लग्न के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी